गुरुग्राम, 26 अप्रैल (भाषा) हरियाणा में गुरुग्राम के मानेसर के सेक्टर 6 में कचरे के अंबार वाले टीले में भीषण आग लगने से पास में स्थित कई झुग्गियां जलकर खाक हो गईं तथा एक महिला की मौत हो गई और तीन अन्य झुलस गए।
आग लगने से बाइक, ट्रैक्टर और कैंटर समेत एक दर्जन से अधिक वाहन बुरी तरह जल गए।
इससे पहले सुबह गुरुग्राम अग्निशमन विभाग के उप निदेशक गुलशन कालरा ने कहा था कि आग लगने की घटना में एक महिला समेत दो की मौत हो गई है, लेकिन बाद में उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने मरने वालों की संख्या में संशोधन किया।
यादव ने बताया, “अब तक केवल एक महिला की मौत की पुष्टि हुई है, जिसकी पहचान बिहार में पटना के रानीपुर की निवासी 50 वर्षीय मीना देवी के रूप में हुई है। आग में घायल हुए तीन अन्य लोगों का अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात को 25 एकड़ में फैले एक कचरा डालने वाले स्थल में स्थित कूड़े के अंबार से बने टीले में आग लग गई। तेज़ हवाओं के कारण आग पास में बनी झुग्गियों तक पहुंच गई।
झुग्गियों में रहने वाले लोग इलाके से कबाड़ इकट्ठा करते थे। इलाके में कबाड़ व्यापारियों के छोटे गोदाम भी हैं।
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह और रेवाड़ी से 40 से अधिक दमकल गाड़ियों को काम में लगाया गया और उन्हें आग बुझाने में लगभग आठ घंटे लगे।
सूत्रों ने बताया कि 100 से ज्यादा झुग्गियां जल कर खाक हो गई हैं जबकि कुछ पशुओं की भी जान गई है।
भाषा
जोहेब माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.