scorecardresearch
Wednesday, 25 September, 2024
होमदेशकेंद्र की मध्याह्न भोजन योजना के तहत जम्मू-कश्मीर में आठ लाख से अधिक छात्र लाभान्वित: सरकार

केंद्र की मध्याह्न भोजन योजना के तहत जम्मू-कश्मीर में आठ लाख से अधिक छात्र लाभान्वित: सरकार

Text Size:

श्रीनगर, 25 अप्रैल (भाषा) जम्मू कश्मीर प्रशासन ने कहा है कि केंद्र सरकार की मध्याह्न भोजन योजना के तहत, केंद्र शासित प्रदेश में आठ लाख से अधिक बच्चे लाभान्वित हुए हैं और केंद्र प्रायोजित योजनाओं के कुशल और बेहतर कार्यान्वयन ने नागरिकों के जीवन को आसान बना दिया है ।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया ‘‘ आंकड़े बताते हैं कि जम्मू-कश्मीर में केंद्र प्रायोजित योजनाओं के तहत, बढ़ती आबादी को काफी हद तक कवर किया जा रहा है।’’

प्रवक्ता ने कहा कि भारत सरकार के मध्याह्न भोजन योजना कार्यक्रम को देश भर में स्कूली बच्चों के पोषण मानकों को बेहतर बनाने के लिए तैयार किया गया है और इस योजना से पूरे जम्मू-कश्मीर में 8.30 लाख से अधिक बच्चे लाभान्वित हुए हैं।

उन्होंने बताया कि मध्याह्न भोजन योजना के अलावा अन्य केंद्रीय योजनाओं जैसे समग्र शिक्षा अभियान तथा पोषण अभियान से भी लाखों बच्चे लाभान्वित हुये हैं ।

इसके अलावा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, मनरेगा योजना, स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम समेत तमाम योजनाओं का लोगों को लाभ मिला है ।

भाषा रंजन मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments