scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअर्थजगतचालू वित्त वर्ष में घरों के दाम आठ प्रतिशत, कीमत 12 प्रतिशत बढ़ेगी : इंडिया रेटिंग्स

चालू वित्त वर्ष में घरों के दाम आठ प्रतिशत, कीमत 12 प्रतिशत बढ़ेगी : इंडिया रेटिंग्स

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) चालू वित्त वर्ष में आवास की कीमतों में आठ प्रतिशत की वृद्धि होगी। यह बढ़त मुख्य रूप से अंतिम उपयोगकर्ताओं से मांग में वृद्धि के कारण हो सकती है। इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने यह अनुमान लगाया है।

रेटिंग एजेंसी ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘घरों की बिक्री में आया उछाल और बढ़ी हुई मांग अंतिम उपयोगकर्ता की वजह से है। इसलिए कीमतों में वृद्धि टिकाऊ है और यह बढ़ रही है। बीते वित्त वर्ष में अखिल भारतीय स्तर पर घरों की कीमतें छह प्रतिशत बढ़ी थीं।’’

इसके अलावा भारत में अभी तक घरों की बिक्री में बढ़ोतरी के साथ कीमतें उतनी तेजी से नहीं बढ़ी हैं।

बयान के मुताबिक, एजेंसी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2022-23 में आवासीय संपत्ति की कीमत में वृद्धि होगी। यह वृद्धि बेंगलुरु, मुंबई, पुणे और हैदराबाद के नेतृत्व में अखिल भारतीय स्तर पर लगभग आठ प्रतिशत होगी।’’

एजेंसी के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में घरों की बिक्री सालाना आधार पर करीब 12 प्रतिशत बढ़ेगी।

भाषा रिया रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments