scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमदेशराजनाथ, जयशंकर चार-दिवसीय नौसेना कमांडर सम्मेलन को संबोधित करेंगे

राजनाथ, जयशंकर चार-दिवसीय नौसेना कमांडर सम्मेलन को संबोधित करेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) भारतीय नौसेना के शीर्ष कमांडर सोमवार से शुरू हो रहे चार-दिवसीय एक सम्मेलन में हिंद महासागर क्षेत्र की स्थिति और इस पर रूस-यूक्रेन संघर्ष के संभावित प्रभावों सहित देश की समुद्री सुरक्षा की व्यापक समीक्षा करेंगे।

नौसेना ने कहा कि सम्मेलन को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर संबोधित करेंगे। वे कमांडरों के साथ भी बातचीत करेंगे।

कई वर्षों में संभवत: यह पहली बार है जब विदेश मंत्री भी नौसेना कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। यह सम्मेलन सैन्य-रणनीतिक स्तर पर महत्वपूर्ण समुद्री मामलों पर चर्चा करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है।

कमांडरों से उम्मीद की जाती है कि वे हिंद महासागर में चीनी नौसेना की बढ़ती गतिविधियों के साथ-साथ हिंद-प्रशांत क्षेत्र में उसकी बढ़ती मुखरता पर विशेष विचार-विमर्श करेंगे।

नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक माधवाल ने कहा, ‘‘(यह) सम्मेलन पड़ोस में सुरक्षा परिदृश्यों की पृष्ठभूमि में भू-रणनीतिक स्थिति की गतिशीलता के साथ-साथ रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के कारण हो रहे परिवर्तनों पर भी केंद्रित होगा।’’

उन्होंने कहा कि सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे और एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी भी तीनों सेनाओं के बीच तालमेल सुनिश्चित करने जैसे मुद्दों पर नौसेना कमांडरों से बातचीत करेंगे।

कमांडर माधवाल ने कहा, ‘‘सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों पर नौसेना के कमांडरों को संबोधित करेंगे और उनसे बातचीत करेंगे।’’

प्रवक्ता ने कहा कि नौसेना के प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और अन्य नौसेना कमांडर पिछले छह महीनों में भारतीय नौसेना द्वारा किए गए प्रमुख परिचालन, सामग्री, रसद, मानव संसाधन विकास, प्रशिक्षण और प्रशासनिक गतिविधियों की समीक्षा करेंगे।

उन्होंने कहा कि वे महत्वपूर्ण गतिविधियों और पहलों की योजनाओं पर आगे विचार करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘नौसेना ने भारत के बढ़ते समुद्री हितों के अनुरूप पिछले कुछ वर्षों में अपने परिचालन कार्यों में महत्वपूर्ण वृद्धि देखी है। ‘पसंदीदा सुरक्षा भागीदार’ के रूप में भारतीय नौसेना की छवि भी हाल के दिनों में बनी है।’’

भाषा सुरेश वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments