scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमदेशट्रकों में अधिक लदान की जांच कर रहे अधिकारी पर हमला, तीन लोगों पर मामला दर्ज

ट्रकों में अधिक लदान की जांच कर रहे अधिकारी पर हमला, तीन लोगों पर मामला दर्ज

Text Size:

फतेहपुर (उप्र), 24 अप्रैल (भाषा) फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में एक खनन अधिकारी पर हुए जानलेवा हमले के मामले में किशनपुर थाना पुलिस ने रविवार को तीन हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

किशनपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजय तिवारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार की है, लेकिन खनन अधिकारी ने रविवार को मामला दर्ज करवाया है।

उन्होंने बताया कि खनन अधिकारी राजेश कुमार शुक्रवार को संगोलीपुर रेत खदान की जांच कर लौट रहे थे, तभी उन्हें अवधूतपुर मजरे गढ़ा गांव के पास संचालित ईंट-भट्ठा के पास कई ट्रक सीमा से अधिक (ओवरलोड) रेत भरे मिले।

एसएचओ ने दर्ज प्राथमिकी के आधार पर बताया कि खनन अधिकारी ट्रकों की जांच के दौरान चालान बना रहे थे, तभी उन पर तीन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था।

तिवारी ने बताया कि खनन अधिकारी की तहरीर पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने व जानमाल की धमकी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

भाषा सं आनन्द संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments