scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशपंजाब सरकार ने 24 आईएएस और नौ पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया

पंजाब सरकार ने 24 आईएएस और नौ पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया

Text Size:

चंडीगढ़, 24 अप्रैल (भाषा) पंजाब सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए रविवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 24 और राज्य प्रशासनिक सेवा (पीसीएस) के नौ अधिकारियों का तबादला कर दिया।

आधिकारिक आदेश के अनुसार, आईएएस अधिकारी अरुण सेखरी को श्रम आयुक्त और जसविंदर कौर सिद्धू को सचिव, गृह मामले एवं न्याय के रूप में पदस्थ किया गया है।

डीपीएस खरबंदा को तकनीकी शिक्षा विभाग का निदेशक बनाया गया है। उन्होंने कुमार सौरभ राज की जगह ली है जिन्हें विशेष सचिव, उत्पाद शुल्क एवं कर मामले के रूप में पदस्थ किया गया है।

राजीव पराशर को विशेष सचिव वन एवं वन्य जीव विभाग का पदभार दिया गया है, जबकि विपुल उज्ज्वल को विशेष सचिव जल आपूर्ति एवं स्वच्छता का पदभार मिला है।

गुरप्रीत सिंह खैरा को निदेशक, ग्रामीण विकास का पद मिला है जबकि आईएएस अधिकारी बबीता को सामाजिक न्याय विभाग के तहत अनुसूचित जाति, भूमि विकास और वित्त निगम के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।

माधवी कटारिया को विशेष सचिव, उच्च शिक्षा और भाषा विभाग के रूप में पदस्थ किया गया है, जबकि बी श्रीनिवासन को निदेशक, खान और भूविज्ञान बनाया गया है।

आईएएस अधिकारी पूनमदीप कौर को परिवहन विभाग के तहत पेप्सू सड़क परिवहन निगम, पटियाला का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है, जबकि कोमल मित्तल को अतिरिक्त सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले नियुक्त किया गया है।

अभिजीत कपलिश को नया अतिरिक्त उत्पाद शुल्क एवं कर आयुक्त बनाया गया है, जबकि संदीप कुमार को होशियारपुर के अतिरिक्त उपायुक्त का प्रभार दिया गया है।

उपकार सिंह को मानसा जिले का अतिरिक्त उपायुक्त बनाया गया है, जबकि मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव हिमांशु जैन को निवेश प्रोत्साहन के पंजाब ब्यूरो के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

पंजाब सिविल सेवा के अधिकारियों में दलविंदरजीत सिंह को अतिरिक्त सचिव, राज्य कृषि विपणन बोर्ड और कुलजीत पॉल सिंह को अतिरिक्त सचिव, रक्षा सेवा कल्याण का प्रभार दिया गया है।

भाषा फाल्गुनी नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments