scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमदेशकेरल में सड़क पर महिला को थप्पड़ मारने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

केरल में सड़क पर महिला को थप्पड़ मारने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

मलप्पुरम (केरल), 24 अप्रैल (भाषा) केरल पुलिस ने रविवार को कहा कि मलप्पुरम जिले में सड़क पर वाहन चलाने को लेकर हुए विवाद के चलते एक युवती को कथित तौर पर थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

मामले की जांच कर रहे थेनिपालम पुलिस थाने के अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि कई समाचार चैनलों पर गलत खबर चलाई जा रही है कि आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है।

अधिकारी के मुताबिक, महिला और उसकी बहन की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई और आरोपी को पुलिस थाने बुलाकर गिरफ्तार कर लिया गया।

शिकायत के अनुसार, आरोपी ने अपनी कार महिला के दोपहिया वाहन के आगे लाकर रोक दी और फिर उसे कई थप्पड़ मारे।

पीड़िता ने कुछ समाचार चैनलों से कहा कि 16 अप्रैल को उसने आरोपी को लापरवाही से वाहन चलाने के लिए डांटा था, जिसके बाद उसने महिला का पीछा किया और दोपहिया वाहन के आगे आकर अचानक से कार रोक दी।

शिकायत में कहा गया है कि इसके बाद आरोपी ने कार से उतरकर महिला को पांच थप्पड़ जड़ दिए।

भाषा यश पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments