scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमदेशअर्थजगतओएनजीसी ने मुंबई हाई से तेल, गैस उत्पादन बढ़ाने के लिए दो परियोनाएं शुरू कीं

ओएनजीसी ने मुंबई हाई से तेल, गैस उत्पादन बढ़ाने के लिए दो परियोनाएं शुरू कीं

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) ने तेल क्षेत्र ‘मुंबई हाई फील्ड्स’ से अतिरिक्त 75 लाख टन तेल उत्पादन और एक अरब घन मीटर (बीसीएम) गैस उत्पादन के लिए 6,000 करोड़ रुपये की लागत से दो परियोजनाएं शुरू की हैं।

ओएनजीसी ने एक बयान में कहा कि मुंबई हाई साउथ रिडेवलपमेंट फेज-4 के हिस्से के रूप में 3,740 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक ‘8- लेग्ड वॉटर इंजेक्शन कम लिविंग क्वार्टर’ मंच बनाया गया है जबकि 2,292.46 करोड़ रुपये की लागत से मुंबई हाई में ‘क्लस्टर-8 मार्जिनल फील्ड डेवलपमेंट’ परियोजना पूरी की गई।

इस बयान के मुताबिक, ‘‘इन दोनों परियोजनाओं से 75 लाख टन तेल और एक अरब घन मीटर गैस का अतिरिक्त उत्पादन होगा।’’

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को पश्चिमी तट पर स्थित इन परियोजनाओं को देश को समर्पित किया। बयान के मुताबिक, इन दोनों परियोजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए पुरी ने ओएनजीसी दल की सराहना की है।

भाषा मानसी प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments