scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशबड़े पर्दे पर 70, 80 और 90 के दशक के सिनेमा का चलन वापस आ रहा है: नवाजुद्दीन सिद्दीकी

बड़े पर्दे पर 70, 80 और 90 के दशक के सिनेमा का चलन वापस आ रहा है: नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Text Size:

मुंबई, 23 अप्रैल (भाषा) अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का मानना ​​है कि नायक को भव्य तरीके से प्रस्तुत करने के चलन ने भारतीय सिनेमा में वापसी की है, हालांकि वह ऐसी फिल्मों के प्रशंसक नहीं हैं।

सिद्दीकी (47) ने कहा कि उनका मानना था कि महामारी के दौरान कुछ बेहतरीन क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय सिनेमा देखने के कारण दर्शकों की दिलचस्पी और पसंद में बदलाव आएगा।

सिद्दीकी ने शुक्रवार रात टाइम्स नेटवर्क इंडिया इकॉनोमिक कॉन्क्लेव में कहा, ”मुझे लगा कि लोगों ने महामारी के दौरान कोरियाई, स्पेनिश या मलयालम सिनेमा देखा है और जब थिएटर फिर से खुलेंगे, तो दर्शकों की पसंद में बदलाव आएगा।”

उन्होंने कहा, ”आज 70, 80 और 90 के दशक के सिनेमा का चलन वापस आ रहा है। जैसे नायक की भव्य एंट्री, जिसपर लोग ‘वाह’ कहते हैं । नायक के परिचय दृश्य पर करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं। मुझे इस तरह का सिनेमा पसंद नहीं है।”

उन्होंने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जब हाल में बड़े पर्दे पर नायक पर केंद्रित कई फिल्में रिलीज हुई हैं, जिनमें अक्षय कुमार की ”सूर्यवंशी”, अल्लू अर्जुन की ”पुष्पा”, राम चरण और जूनियर एनटीआर की ”आरआरआर” और यश अभिनीत ”केजीएफ: चैप्टर 2” शामिल हैं। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की है।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments