scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशआगरा प्रशासन ने सट्टेबाज की 4.50 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

आगरा प्रशासन ने सट्टेबाज की 4.50 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Text Size:

आगरा (उप्र), 22 अप्रैल (भाषा) जिला प्रशासन ने शुक्रवार को मंटोला निवासी सट्टेबाज आरिफ उर्फ गुड्डू के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी लगभग 4.50 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली। प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद रही।

अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह आरिफ के घर मुनादी और नोटिस चस्पा कर कुर्की की कार्रवाई की गई।

पुलिस के अनुसार, बीते एक दशक से आरिफ और उसके साथी लखन, विष्णु, शेखर और देवेंद्र ठाकुर उर्फ डीके संगठित रूप से जुआ और सट्टाबाजी कराते रहे हैं। अकेले आरिफ पर अलग-अलग थानों में जुआ, सट्टा, गैंगस्टर व गुंडा एक्ट समेत 27 मुकदमे दर्ज हैं।

इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कहा कि अपराधी आरिफ ने अपराध से अकूत संपत्ति बनाई थी और जिलाधिकारी ने उसकी संपत्ति कुर्क करने की अनुमति दी थी।

उन्होंने कहा कि आरिफ और उसकी पत्नी के बैंक खाते, दोपहिया वाहन समेत छह घरों को कुर्क कर लिया गया जिनकी अनुमानित कीमत करीब 4.50 करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा कि अन्य अपराधियों की सूची भी तैयार की गई है।

भाषा सं नेत्रपाल

नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments