scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशदिल्ली भाजपा ने राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारी शुरू की

दिल्ली भाजपा ने राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारी शुरू की

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई ने कार्यकर्ताओं को वार्डवार जिम्मेदारी देते हुए राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है।

यह सीट आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक राघव चड्ढा को पार्टी द्वारा राज्यसभा भेजे जाने के चलते पिछले महीने खाली हो गई।

प्रदेश भाजपा प्रमुख आदेश गुप्ता ने घोंडा से पार्टी के विधायक अजय महावर को राजेंद्र नगर के लिए विधानसभा चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है।

प्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को लामबंद करने के लिए विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तरीय बैठकें करेगी।

इस महीने की शुरूआत में भाजपा के स्थापना दिवस पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने राजेंद्र नगर में एक शोभा यात्रा में भाग लिया था।

इस विधानसभा क्षेत्र में पंजाबी मतदाताओं की अच्छी खासी संख्या है और यह कभी भाजपा का गढ़ थी। हालांकि, 2015 से इस सीट पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है।

राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव अगस्त में होने की संभावना है।

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments