नई दिल्लीः भारत के दौरे पर आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने शुक्रवार को पीएम मोदी को खास दोस्त बताते हुए कहा कि उन्हें क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर और मेगास्टार अमिताभ बच्चन जैसा महसूस हो रहा है.
जॉनसन ने अपनी बात रखते हुए पीएम मोदी को खास दोस्त कहा. उन्होंने कहा कि यहां पर मेरा इतना अच्छा स्वागत हुआ कि मुझे लग रहा था कि जैसे मैं सचिन तेंदुलकर हूं और मेरे पोस्टर्स हर जगह इस तरह से लगाए गए थे मैं अपने आपको मेगास्टार अमिताभ बच्चन महसूस कर रहा था.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि, ‘गुजरात विज़िट करने वाला मैं पहला कंजरवेटिव प्रधानमंत्री हो गया हूं जो कि आपका जन्म स्थान है.’
बता दें कि पीएम मोदी और बोरिस जॉनसन ने हैदराबाद हाउस में भारत और ब्रिटेन के बीच एग्रीमेंट साइन किया. इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों ने अपने अपने वक्तव्य दिए.
इसके पहले पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए बोरिस जॉनसन का स्वागत किया था और लिखा था इस विजिट का काफी लंबे समय से इंतजार था.
Wonderful to see you, my friend PM @BorisJohnson in India on a long-awaited visit. Look forward to our discussions today. https://t.co/6gUxR1PwPH pic.twitter.com/z6Ufv8zgAb
— Narendra Modi (@narendramodi) April 22, 2022
‘चरमपंथी विरोधी कार्यबल गठित किया’
खालिस्तानी चरम पंथियों के सवाल पर बोरिस जॉनसन ने कहा कि, ‘हम चरमपंथी समूहों द्वारा दूसरे देशों को धमकी देने, भारत को धमकी देने को बर्दाश्त नहीं करते हैं. हमने एक चरमपंथी विरोधी कार्यबल का गठन किया है.’ नीरव मोदी और माल्या के सवाल पर उन्होंने कहा कि, ‘प्रत्यर्पण के मामलों में कानूनी प्रक्रियाएं हैं जिसने इसे बहुत मुश्किल बना दिया है. यूके सरकार ने उनके प्रत्यर्पण का आदेश दिया है… हम उन लोगों का स्वागत नहीं करते हैं जो भारत में कानून से बचने के लिए हमारी कानूनी प्रणाली का उपयोग करना चाहते हैं.’
ब्रिटेन और भारत को साथ मिलकर काम करने की जरूरत
रूस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि रूस को लेकर भारत की स्थिति सबको पता है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सिर्फ यूक्रेन ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में स्थिति बन रही है वह ब्रिटेन और भारत को साथ मिलकर काम करने के लिए बाध्य कर रही है.
बोरिस जॉनसन गुरुवार को दिल्ली पहुंचे थे और आज महात्मा गांधी की समाधि राज घाट पर माल्यार्पण किया था.
यह भी पढ़ेंः बोरिस जॉनसन और पीएम मोदी ने वार्ता के बाद कहा- ‘यूक्रेन में तुरंत हो युद्धविराम’