scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमखेलशतरंज ओलंपियाड : अधिक से अधिक भागीदारी के प्रयास में लगा एआईसीएफ

शतरंज ओलंपियाड : अधिक से अधिक भागीदारी के प्रयास में लगा एआईसीएफ

Text Size:

चेन्नई, 22 अप्रैल (भाषा) अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) 44वें फिडे शतरंज ओलंपियाड को सफल बनाने के लिये अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रहा है, जिसमें भागीदार देशों को छूट देना भी शामिल है।

अधिक से अधिक देशों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये फिडे (विश्व शतरंज महासंघ) ने ओलंपियाड के आयोजक एआईसीएफ के साथ मिलकर 28 जुलाई से 10 अगस्त तक होने वाली प्रतियोगिता के लिये चेन्नई की यात्रा करने वाले विकासशील देशों के महासंघों की टीम और प्रतिनिधियों के लिये सहायता की घोषणा की।

एआईसीएफ सचिव भरत सिंह चौहान ने कहा कि ओलंपियाड में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये ऐसा किया जा रहा है।

चौहान ने पीटीआई से कहा, ‘‘फिडे और एआईसीएफ विकासशील देशों की टीम की सहायता करने के प्रयास के तहत उनके खर्चों को वहन करेंगे। हम अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये ऐसा कर रहे हैं।

ओलंपियाड में 1700 खिलाड़ियों सहित लगभग 2000 लोगों के चेन्नई पहुंचने की संभावना है।

ओलंपियाड के टूर्नामेंट निदेशक चौहान ने कहा, ‘‘कोई खिलाड़ी जब टूर्नामेंट के लिये चेन्नई पहुंचेगा, तो उसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। हम रहने, ठहरने और चिकित्सा बीमा सभी चीजों का ध्यान रख रहे हैं।’’

योजना के अनुसार यात्रा के लिये छूट की कुल राशि को बढ़ाकर 15 लाख यूरो कर दिया गया है जो अभी तक सबसे अधिक है। इसे 150 सदस्य संघों के बीच बांटा जाएगा।

चेन्नई की यात्रा के खर्चों में छूट दिये जाने के अलावा खिलाड़ियों को उनके खर्चों के लिये जेब खर्च भी दिया जाएगा।

भाषा पंत आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments