scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशरूस के साथ आर्थिक संबंध स्थिर रखने की कोशिश: विदेश मंत्रालय

रूस के साथ आर्थिक संबंध स्थिर रखने की कोशिश: विदेश मंत्रालय

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) भारत ने बृहस्पतिवार को दोहराया कि वह रूस के साथ अपने आर्थिक संबंधों को स्थिर रखने की कोशिश कर रहा है। भारत ने साथ ही कहा कि वह रूस से ‘‘बहुत कम’’ कच्चा तेल खरीदता है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यह बात उन खबरों के बीच कही कि भारत रूस से और कच्चा तेल खरीद रहा है।

बागची ने कहा कि रूस पर भारत का रूख, ‘‘स्पष्ट और दृढ़’’ है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम इस बात पर विचार कर रहे हैं कि हम अपने आर्थिक संबंध कैसे स्थिर रखें….हम रूस से बहुत कम कच्चा तेल खरीदते हैं। यह सरकार से सरकार आधार पर नहीं किया जाता।’’

बागची ने यह भी कहा कि उन्हें इस संबंध में जानकारी नहीं है कि भारत की रूस से कच्चे तेल की खरीद बढ़ी है अथवा नहीं।

उन्होंने कहा कि इस मामले में अमेरिका के साथ भारत की अच्छी बातचीत हुई है।

भाषा शोभना वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments