scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशस्वास्थ्य मेला: 20 अप्रैल को 71000 से अधिक एबीएचए कार्ड तैयार किये गये

स्वास्थ्य मेला: 20 अप्रैल को 71000 से अधिक एबीएचए कार्ड तैयार किये गये

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को कहा कि 20 अप्रैल को प्रखंड स्तर पर आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मेलों में करीब एक लाख उच्च रक्तचाप जांच एवं करीब 28000 मोतियाबिंद जांच की गयीं।

मंत्री ने बताया कि 89,993 मधुमेह जांच भी की गयी एवं 36000 से अधिक टेलीकंसल्टेशन सेवाएं दी गयीं तथा 71000 से अधिक आयुष्माान भारत स्वास्थ्य कार्ड सृजित किये गये तथा 17000 पीएमजेएवाई स्वर्ण कार्ड जारी किये गये।

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में तीसरे दिन 20 अप्रैल को 484 प्रखंडों पर स्वास्थ्य मेलों में चार लाख से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।

राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के साथ मिलकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय 16-22 अप्रैल के दौरान आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयुष्मान भारत स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों (एबी-एचडब्लयूसी) की चौथी वर्षगांठ मना रहा है। 18-22 अप्रैल के दौरान राज्य और केंद्रशासित प्रदेश के हर जिले के कम से कम एक प्रखंड में एक लाख से अधिक एबी-एचडब्ल्यूसी में प्रखंड स्तर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है।

भाषा राजकुमार रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments