scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशबोरिस जॉनसन गुजरात जैव प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एवं अक्षरधाम मंदिर गये

बोरिस जॉनसन गुजरात जैव प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एवं अक्षरधाम मंदिर गये

Text Size:

अहमदाबाद, 21 अप्रैल (भाषा) ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन बृहस्पतिवार को गांधीनगर के समीप गुजरात जैव प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जीबीयू) के नवनिर्मित परिसर का दौरा किया एवं प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर गये।

जॉनसन अपनी दो दिवसीय यात्रा के तहत सुबह यहां पहुंचे। अक्षरधाम मंदिर की यात्रा के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी उनके साथ थे।

जॉनसन की यात्रा के बाद गुजरात के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जीतू वघानी ने एक बयान में कहा कि हाल में गुजरात सरकार द्वारा स्थापित स्नातकोत्तर जीबीयू देश में जैव प्रौद्योगिकी पर विशेष बल देने वाला पहला विश्वविद्यालय है। ब्रिटेन के एडिनबर्ग विश्वविद्यालय के साथ मिकर इस विश्वविद्यालय की स्थापना की गयी थी।

विश्वविद्यालय में पटेल द्वारा स्वागत किये जाने के बाद जॉनसन परिसर के विभिन्न हिस्सों में गये और उन्हें विभिन्न विभागों के कामकाज के बारे में बताया गया।

एक दिवसीय गुजरात यात्रा के समापन से पहले जॉनसन गांधीनगर में अक्षरधाम मंदिर भी गये।

भाषा

राजकुमार रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments