scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमविदेशसिंगापुर में भारतीय मूल के सुरक्षाकर्मी को जापानी शख्स से वसूली के जुर्म में जेल की सजा

सिंगापुर में भारतीय मूल के सुरक्षाकर्मी को जापानी शख्स से वसूली के जुर्म में जेल की सजा

Text Size:

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, 21 अप्रैल (भाषा) सिंगापुर में एक आलीशान इमारत में भारतीय मूल के एक सुरक्षा कर्मी को बृहस्पतिवार को 27 महीने की जेल और तीन कोड़े मारने की सजा सुनायी गयी। उसने एक जापानी व्यक्ति से वसूली के दोष को स्वीकार कर लिया था, जो एक महिला के साथ इमारत में विकलांग के लिए बने शौचालय से बाहर निकलने हुए पकड़ा गया था।

‘स्ट्रेट टाइम्स’ की खबर के अनुसार, पिछले साल 19 अक्टूबर को हुई घटना के बाद गिरफ्तार किए गए गणेशन गुणसागरन वेस्ट कोस्ट क्रीसेंट में सीहिल इमारत में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी था। उसने एक जापानी शख्स और एक महिला को विकलांग के लिए बने शौचालय से एक साथ बाहर निकलते हुए पकड़ लिया था और जापानी व्यक्ति को अवैध रूप से शौचालय में घुसने के लिए जांच कराने की धमकी दी थी।

खबर के अनुसार, उसने जापानी व्यक्ति से कहा कि उसने पुलिस को सूचना दी है कि वे दोनों यौन संबंध बना रहे थे और महिला एक छात्रा है जबकि जापानी महिला 26 साल की थी और उस इमारत में रहती थी।

गणेशन (33) ने ऐसा इसलिए किया ताकि वह उस व्यक्ति से पैसे ऐंठ सकें, जो उस इमारत का निवासी नहीं था।

अदालत ने बृहस्पतिवार को गणेशन द्वारा वसूली का दोष स्वीकार करने के बाद 27 महीने की जेल और तीन कोड़े मारने की सजा सुनायी।

भाषा गोला पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments