scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशउत्तर प्रदेश: सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, आठ वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश: सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, आठ वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल

Text Size:

लखीमपुर खीरी, 21 अप्रैल (भाषा) पीलीभीत-बस्ती राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कंटेनर ट्रक ने साइकिल को टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ साल का एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार सुबह ईसानगर पुलिस सीमा के अंतर्गत भरेहटा गांव के पास पीलीभीत-बस्ती राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 730) पर हुई।

पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान धौरहरा थाना क्षेत्र के बेलवा मोती निवासी सतनु (42) और उसकी बहन रेखा (38) के रूप में हुई है।

हादसे में सतनू का आठ साल का बेटा विवेक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को मौके के पास छोड़कर मौके से फरार हो गया। इसानगर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

हादसा उस वक्त हुआ जब सतनू अपने बेटे और बहन के साथ साइकिल पर एक स्थानीय चिकित्सक को दिखाने जा रहे थे। हादसे में रेखा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सतनू ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

आठ वर्षीय विवेक की हालत नाजुक बताई जा रही है। ईसानगर थाना प्रभारी अरविंद पांडे ने बताया कि चालक की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

भाषा सं जफर

संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments