scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशहरदोई में दो किसानों की करंट लगने से मौत

हरदोई में दो किसानों की करंट लगने से मौत

Text Size:

हरदोई (उत्तर प्रदेश), 21 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में खेत में गेहूं काटने जा रहे दो किसानों की रास्ते में पड़े बिजली के तारों की चपेट में आने पर करंट लगने से मौत हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हादसे में 12 वर्षीय एक लड़का गंभीर रूप से झुलस गया।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के मुताबिक, टडियावा थाना क्षेत्र के ककरहा मजरा पूर्वा देवरिया निवासी वीरपाल (42) बुधवार शाम अपने बेटे अनुराग (12) और गांव के ही सत्येंद्र (22) के साथ खेत में गेहूं काटने जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि रास्ते में बिजली के हाईटेंशन तार टूटे पड़े हुए थे और तीनों अचानक करंट की चपेट में आ गए।

द्विवेदी के अनुसार, इस हादसे में वीरपाल और सत्येंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनुराग बुरी तरह से झुलस गया। उसे हरदोई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

द्विवेदी ने बताया कि पुलिस ने दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

भाषा

सं सलीम पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments