scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशगुरुग्राम: नशे में धुत पुलिसकर्मी ने कार से ऑटो को टक्कर मारी, तीन घायल

गुरुग्राम: नशे में धुत पुलिसकर्मी ने कार से ऑटो को टक्कर मारी, तीन घायल

Text Size:

गुरुग्राम (हरियाणा), 20 अप्रैल (भाषा) गुरुग्राम में एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) के खिलाफ शराब पीकर कार चलाने और उससे ऑटो को टक्कर मारने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। घटना में ऑटो में सवार तीन यात्री घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि एएसआई सुरेंद्र के खिलाफ पटौदी पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया था और बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। जनौला गांव निवासी ऑटो चालक योगेंद्र द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार घटना मंगलवार शाम की है जब वह अपने ऑटो में यात्रियों को पटौदी से जमालपुर गांव ले जा रहा था।

ऑटो चालक ने कहा, ‘‘ऑटो में यात्री बैठे थे। जब मैं जोड़ी गांव के सोनू होटल के पास था, तो एक तेज कार गलत दिशा से आई और सीधे ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर में तीन यात्री ऑटो से गिर गए और घायल हो गए।’’

उन्होंने कहा कि जब वह कार के ड्राइवर से बात करने गए तो उसके अंदर अपने गांव के एक एएसआई सुरेंद्र को नशे की हालत में पाया। योगेंद्र ने पुलिस को बताया कि एएसआई ने अपनी गलती स्वीकार करने के बजाय खुद को पुलिस वाला बताकर उसे धमकाने की कोशिश की।

पुलिस ने कहा कि उसकी शिकायत के बाद सुरेंद्र के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाना), 337 (किसी के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य से नुकसान पहुंचाना) और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल कमलजीत ने कहा, ‘‘मेडिकल जांच में यह पुष्टि हुई कि आरोपी ने शराब पी थी। जांच में शामिल होने के बाद सुरेंद्र को जमानत पर रिहा कर दिया गया।’’

भाषा सुरभि उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments