scorecardresearch
Friday, 4 October, 2024
होमदेशअर्थजगतअगले छह महीनों में ज्यादातर कर्मचारी कर सकते हैं नयी नौकरी की तलाश: रिपोर्ट

अगले छह महीनों में ज्यादातर कर्मचारी कर सकते हैं नयी नौकरी की तलाश: रिपोर्ट

Text Size:

मुंबई, 19 अप्रैल (भाषा) एक सर्वेक्षण के अनुसार कम से कम 86 प्रतिशत कर्मचारी अगले छह महीनों में नयी नौकरी की संभावनाएं तलाश सकते हैं।

सर्वेक्षण में कहा गया कि सभी क्षेत्रों, वरिष्ठता और आयु वर्गों ने स्पष्ट रूप से संकेत दिया है कि प्रतिभाशाली कर्मचारी अगले कुछ महीनों में कंपनी बदल सकते हैं।

यह सर्वेक्षण भारत समेत 12 एपीएसी बाजारों में 15 क्षेत्रों में 3,069 उत्तरदाताओं पर आधारित है, जिसमे कर्मचारी बाजार को कैसे देखते हैं और यह वर्ष के दौरान कैसा रहेगा, उस पर प्रकाश डाला गया है।

पेशेवर भर्ती सेवा फर्म माइकल पेज इंडियाज टैलेंट ट्रेंड्स 2022 की रिपोर्ट ‘द ग्रेट एक्स’ के अनुसार, भारत में 86 प्रतिशत कर्मचारी अगले छह महीनों में नई करियर संभावनाओं की तलाश करने की योजना बना रहे हैं।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments