scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतबर्मन ग्रुप की एवरेडी में हिस्सेदारी बढ़कर 20.18 प्रतिशत हुई

बर्मन ग्रुप की एवरेडी में हिस्सेदारी बढ़कर 20.18 प्रतिशत हुई

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) बैटरियां एवं फ्लैश लाइट बनाने वाली कंपनी एवरेडी इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि बर्मन ग्रुप ने खुले बाजार से शेयरों की खरीदकर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 20.18 फीसदी तक पहुंचा दी है।

एवरेडी ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि बर्मन ग्रुप की कंपनियों ने मंगलवार को 78,000 शेयरों का अधिग्रहण किया जो कंपनी में 0.11 फीसदी के बराबर है। इसके बाद एवरेडी में बर्मन ग्रुप की हिस्सेदारी 20.07 प्रतिशत से बढ़कर 20.18 फीसदी हो गई है।

बर्मन ग्रुप ने फरवरी में अपनी कई कंपनियों के जरिये एवरेडी इंडस्ट्रीज के करीब 1.89 करोड़ शेयरों की खरीद के लिए 604.76 करोड़ रुपये की खुली पेशकश की थी। इस पेशकश के 26 अप्रैल को खुलने और 10 मई को बंद होने की योजना रखी गई थी।

भाषा प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments