(शिरीष बी प्रधान)
काठमांडू, 19 अप्रैल (भाषा) नेपाल सरकार ने 70 देशों के 740 पर्वतारोहियों को देश के पहाड़ों पर चढ़ाई करने की अनुमति दी है, जिनमें 155 महिलांए भी शामिल हैं।
नेपाल के पर्यटन विभाग ने कहा कि इनमें सबसे अधिक 117 पर्वतारोही अमेरिका से हैं जबकि 55 पर्वतारोहियों की अनुमति के साथ भारत तीसरे स्थान पर है।
विभाग के मुताबिक, माउंट एवरेस्ट समेत नेपाल की विभिन्न पहाड़ियों पर चढ़ाई के लिए दुनियाभर के 585 पुरुषों और 155 महिलाओं को अनुमति प्रदान की गई है। इसके मुताबिक, रूस के 25 और यूक्रेन के एक पर्वतारोही को चढ़ाई की अनुमति दी गई है।
विभाग ने कहा कि अमेरिका के कुल 117 पर्वतारोहियों को अनुमति प्रदान की गई है, जिनमें 94 पुरुष और 23 महिलाएं हैं। इसी तरह, चीन के 17 पर्वतारोही भी अनुमति पाने वालों में शामिल हैं।
भाषा
शफीक उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.