scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतकतर एयरवेज, इंडिगो ने अपनी ‘कोडशेयर’ भागीदारी को फिर शुरू किया

कतर एयरवेज, इंडिगो ने अपनी ‘कोडशेयर’ भागीदारी को फिर शुरू किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) विमानन कंपनी कतर एयरवेज और इंडिगो ने अपनी ‘कोडशेयर भागीदारी’ को फिर शुरू करने का फैसला किया है।

भारत से 27 मार्च से अनुचसूचित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को फिर से शुरू किये जाने के बाद यह निर्णय लिया गया है।

कोडशेयर साझेदारी के तहत प्रत्येक कंपनी अपनी वितरण प्रणाली पर दूसरे की उड़ानों की सीटें बेच सकती है। इंडिगो ने नवंबर, 2019 में कतर एयरवेज के साथ कोडशेयर समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

मंगलवार को दोनों कंपनियों ने संयुक्त बयान में कहा, ‘‘इस विस्तारित ‘कोडशेयर समझौते’ के तहत कतर एयरवेज 25 अप्रैल से शुरू होने वाली दोहा और दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और नौ मई से शुरू होने वाली चेन्नई, बेंगलुरु और कोच्चि और कोझीकोड उड़ानों पर अपना ‘विपणन कोड’ डालना शुरू करेगी।

कतर एयरवेज वर्तमान में भारत में दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चि, कोझीकोड, अहमदाबाद, अमृतसर, गोवा, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम के लिए हर सप्ताह 190 उड़ानों का संचालन कर रही है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments