scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशअर्थजगतबुनियादी ढांचा कंपनियां अपनी गैर-बैकिंग वित्तीय इकाई बनाएं : गडकरी

बुनियादी ढांचा कंपनियां अपनी गैर-बैकिंग वित्तीय इकाई बनाएं : गडकरी

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि बुनियादी ढांचा कंपनियों को सड़क निर्माण से जुड़ी परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिये अपनी खुद की गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (एनबीएफसी) बनानी चाहिए।

गडकरी ने यह भी कहा कि बिजली मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) या रेल मंत्रालय की भारतीय रेल वित्त निगम (आईआरएफसी) की तरह भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की भी वित्तीय इकाई होनी चाहिए।

उन्होंने उद्योग मंडल एसोचैम के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कंपनियां अवसंरचना में काफी निवेश कर रही हैं…इन कंपनियों को सड़क निर्माण से जुड़ी परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिये अपनी खुद की गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (एनबीएफसी) बनानी चाहिए।’’

गडकरी ने जोर दिया कि राजमार्ग क्षेत्र के लिये कुछ अलग वित्तीय मॉडल विकसित करने की जरूरत है क्योंकि केवल सरकारी पैसे से बुनियादी ढांचे का विकास कठिन है।

मंत्री ने कहा कि कुछ साल पहले तक जमीन अधिग्रहण और पर्यावरण मंजूरी में देरी के कारण सड़क बुनियादी ढांचे से संबंधित परियोजनाओं में देरी होती थी। ‘‘लेकिन स्थिति अब सुधर रही है।’’

उन्होंने कहा कि भारत का सड़क ढांचा 2024 तक अमेरिका जैसा होगा।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments