नागपुर, 17 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि लोगों को ‘अंधभक्त’ बनने के बजाय अपने ईश्वर की शिक्षाओं का सही तरीके से प्रचार-प्रसार करना चाहिए।
वह राज्य के मंत्री नितिन राउत की किताब ‘आंबेडकर ऑन पॉपुलेशन पॉलिसी’ का ऑनलाइन विमोचन करने के बाद संबोधित कर रहे थे। ठाकरे ने पुस्तक के लिए राउत की सराहना भी की।
उन्होंने कहा, ”बाबा साहेब आंबेडकर के विचार हमारा मार्गदर्शन करते हैं और हमें आगे का रास्ता दिखाते हैं। उन्होंने न केवल संविधान तैयार किया बल्कि हमें आने वाली बाधाओं और उन्हें कैसे दूर किया जाए, इसके बारे में भी बताया।”
ठाकरे ने लोगों से समाज सुधारक के अनुयायियों को उनकी सीख का सच्ची भावना से अनुसरण करने और इसका प्रचार-प्रसार करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश मौजूदा समय में ‘अंधभक्तों’ की लहर सी आयी हुई है।
भाषा
शफीक अर्पणा
अर्पणा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.