scorecardresearch
Monday, 6 January, 2025
होमदेशहनुमान जयंती के मौके पर नोएडा में निकली शोभायात्रा

हनुमान जयंती के मौके पर नोएडा में निकली शोभायात्रा

Text Size:

नोएडा,17 अप्रैल (भाषा) बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने रविवार को हनुमान जयंती के अवसर पर एक विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया। यह शोभायात्रा सेक्टर 45 स्थित काशीराम कॉलोनी से पुलिस की मौजूदगी में निकाली गयी।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने वाहनों पर सवार होकर भगवा टी-शर्ट पहने और हाथों में भगवा ध्वज लहराते हुए जय श्रीराम के जयकारों के साथ इस शोभा यात्रा की शुरुआत की।

इस शोभा यात्रा के दौरान काफी बड़ी संख्या में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता हाथों में तलवार लेकर चल रहे थे तथा कुछ कार्यकर्ता डीजे की धुन पर नाचते हुए भी नजर आ रहे थे।

विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री उमा नंदन कौशिक ने बताया कि इस शोभा यात्रा में अपेक्षाकृत काफी बड़ी संख्या में बजंरग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के अलावा कई अन्य संगठन के लोग भी मौजूद रहे।

उन्होने बताया कि इस शोभायात्रा का समापन सेक्टर 34 के बारात घर पर हुआ ।

हनुमान जन्मोत्सव शोभा यात्रा के दौरान एक भाईचारे की अद्भुत तस्वीर देखने को मिली। आपसी सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने भीषण गर्मी में पैदल शोभायात्रा निकाल रहे हिंदू समाज के लोगों को पानी, जूस और शीतल पेय बांटा।

भाषा सं रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments