जम्मू, 17 अप्रैल (भाषा) जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में रविवार को 16 वर्षीय एक लड़की को बचा लिया गया और उसका अपहरण करने के आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि लखनपुर क्षेत्र में छापेमारी के दौरान पुलिस की एक टीम लड़की को बरामद करने में सफल रही और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान माखन दीन के रूप में हुई है तथा सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद लड़की को उसके कानूनी वारिसों को सौंप दिया गया।
प्रवक्ता ने कहा कि लड़की के पिता ने पिछले हफ्ते स्थानीय थाने में उसके अपहरण की सूचना दी थी और इस संबंध में आगे की जांच जारी है।
भाषा नेत्रपाल संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.