चेन्नई, 17 अप्रैल (भाषा) सनमार ग्रुप के चेयरमैन एन शंकर का संक्षिप्त बीमारी के बाद रविवार को 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं।
समूह की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। शंकर के भाई एन कुमार सनमार ग्रुप के वाइस चेयरमैन हैं जबकि बेटे विजय शंकर डिप्टी चेयरमैन हैं।
शंकर करीब पांच दशक लंबे अपने कारोबारी सफर में कई अहम पदों पर रहे। वह उद्योग मंडल एसोचैम के अध्यक्ष के अलावा भारत-अमेरिका संयुक्त व्यापार परिषद के चेयरमैन भी रहे। उन्होंने वर्ष 1989 से लेकर 2017 तक दक्षिण भारत में डेनमार्क के मानद महावाणिज्यदूत का भी दायित्व संभाला था।
इसके अलावा खेलों की दुनिया से भी उनका जुड़ाव रहा। वह तमिलनाडु क्रिकेट संघ एवं तमिलनाडु टेनिस संघ के अध्यक्ष भी रहे।
शिकागो के इलिनॉय इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग में मास्टर्स करने के बाद उन्होंने अपने पिता की कंपनी केमप्लास्ट में प्रशिक्षु के तौर पर पेशेवर करियर शुरू किया था।
टीवीएस ग्रुप के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन ने शंकर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह कंपनियों में काबिलियत बढ़ाने और प्रबंधन के तौर-तरीके अपनाने वाले शुरुआती दौर के उद्यमियों में से एक थे। उन्होंने शंकर को दक्षिण भारत के अग्रणी उद्योगपतियों में से एक बताया।
भाषा
प्रेम मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.