(अदिति खन्ना)
लंदन, 17 अप्रैल (भाषा) कोविड-19 महामारी से निपटने के मामले में स्कॉटलैंड सरकार की सलाहकार एवं भारतीय मूल की जानी-मानी जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ देवी श्रीधर ने बताया कि उन्हें देश में लागू लॉकडाउन के दौरान धमकियां मिली थीं।
एडिनबर्ग विश्वविद्यालय में वैश्विक जन स्वास्थ्य की प्रोफेसर श्रीधर ने इस सप्ताहांत में ‘द टाइम्स’ समाचार पत्र को बताया कि उन्हें पिछले साल किसी ने डाक के जरिये सफेद पाउडर और इस्तेमाल किया हुआ एक मास्क भेजा था। श्रीधर स्कॉटलैंड सरकार के कोरोना वायरस सलाहकार बोर्ड में शामिल हैं।
कोविड-19 से निपटने को लेकर ब्रिटेन के रेडियो एवं टीवी चैनल पर प्रसारित कार्यक्रमों में विशेषज्ञ के रूप में अक्सर नजर आने वाली श्रीधर ने कहा, ‘‘मैं बहुत डर गई थी और यह संभवत: सबसे मुश्किल हिस्सा था, क्योंकि यह ऑनलाइन नहीं, बल्कि वास्तविक जीवन में हो रहा था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘“मैंने अक्सर पीछे हटने के बारे में सोचा, लेकिन ऐसा लगता है कि मेरी नौकरी का अब एक सार्वजनिक आयाम भी है।’’
स्कॉटलैंड की प्रथम मंत्री निकोला स्टर्जन ने श्रीधर के साथ हुए ‘‘भयावह दुर्व्यवहार’’ की निंदा की और उन्हें सरकार के लिये ‘‘बेहद महत्वपूर्ण और मूल्यवान’’ सलाहकार करार दिया।
श्रीधर ने कोविड से निपटने में सरकार की मदद करने से पहले 2014 में अफ्रीका में आए संक्रमण इबोला और मर्स को लेकर भी काफी काम किया है। उन्होंने अपने विचारों को अपनी किताब ‘प्रिवेंटेबल’ में संकलित किया है, जिसे बृहस्पतिवार को प्रकाशित किया गया। अपनी इस नई किताब में 37 वर्षीय श्रीधर ने इस बात का अवलोकन किया है कि दुनिया के विभिन्न देश कोविड-19 से कैसे निपटे।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम अगली बार बेहतर तरीके से किसी महामारी से निपट सकते हैं और एक दूसरे से सीख सकते हैं।’’
भाषा सिम्मी दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.