scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशदेश में कोविड-19 टीके की 1.42 लाख एहतियाती खुराक दी गई

देश में कोविड-19 टीके की 1.42 लाख एहतियाती खुराक दी गई

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) देश में कोविड-19 टीके की 31,818 एहतियाती खुराक 18 से 59 साल के लोगों को शनिवार को लगाई गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में एहतियाती खुराक लेने वालों की संख्या बढ़कर 1,42,613 हो गई है।

देश में लगाये गये कुल कोविड टीकों की संख्या 186.49 करोड़ के आंकड़े को पार गई है। अकेले शनिवार को शाम सात बजे तक 11 लाख खुराक दी गई।

देश में 10 अप्रैल को निजी टीकाकरण केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड-19 टीकों की एहतियाती खुराक देना शुरू किया गया। 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग जिन्होंने दूसरी खुराक लेने के नौ महीने पूरे कर लिए हैं, वे एहतियाती खुराक के लिए पात्र हैं।

12-14 वर्ष उम्र वर्ग में अब तक 2.42 करोड़ से अधिक टीके की खुराक दी जा चुकी है। स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों और 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों को अब तक 2.52 करोड़ से अधिक एहतियाती खुराक दी जा चुकी है।

देश भर में टीकाकरण अभियान पिछले साल 16 जनवरी को शुरू किया गया था, जिसमें पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया था। अग्रिम पंक्ति के कर्मियों का टीकाकरण पिछले साल दो फरवरी से शुरू हुआ था।

कोविड-19 टीकाकरण का अगला चरण पिछले साल एक मार्च को 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और 45 वर्ष से अधिक के बीमारी से ग्रस्त लोगों के लिए शुरू हुआ था। पिछले साल एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया गया और बीमारी से ग्रस्त होने की शर्त को हटा दिया गया।

इसके बाद सरकार ने पिछले साल एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड बीमारी के खिलाफ टीकाकरण की अनुमति दी गई।

टीकाकरण का अगला चरण तीन जनवरी से 15-18 वर्ष के किशोरों के लिए शुरू हुआ। 10 जनवरी से स्वास्थ्य देखभाल और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को टीके की एहतियाती खुराक देने का शुभारंभ हुआ।

देश ने 16 मार्च से 12-14 वर्ष की उम्र के बच्चों का टीकाकरण शुरू किया और 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड टीके की एहतियाती खुराक के लिए पात्र बनाने की मंशा से पूर्व बीमारी की शर्त को हटा लिया।

भाषा संतोष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments