scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशशिक्षा, स्वास्थ्य और पानी की सुविधा देकर लोगों की परेशानियां कम कर रही है दिल्ली सरकार : केजरीवाल

शिक्षा, स्वास्थ्य और पानी की सुविधा देकर लोगों की परेशानियां कम कर रही है दिल्ली सरकार : केजरीवाल

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि भगवान हनुमान के आशीर्वाद से दिल्ली सरकार लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली और सड़क जैसी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए काम करके उनकी परेशानियों को कम करने की कोशिश कर रही है।

दिल्ली सरकार द्वारा यहां कालीबाड़ी में आयोजित एक ‘सुंदरकांड पाठ’ और उसकी नाट्य प्रस्तुति में भाग लेते हुए केजरीवाल ने कहा कि लोगों को जागरूक करने और उनमें भगवान हनुमान के प्रति भक्ति पैदा करने के लिए शहर भर में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘हनुमानजी को संकटमोचन कहा जाता है, जो परिवार और देश के सभी संकट हर लेते हैं। हम भी दिल्ली के लोगों के जीवन से संकट दूर करने का प्रयास कर रहे हैं फिर चाहे वह उनके बच्चों की शिक्षा हो या उनके परिवार के सदस्यों का इलाज, पानी, बिजली या सड़क।’’

मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद लोगों को दिल्ली सरकार की मुफ्त तीर्थयात्रा योजना के बारे में भी बताया।

भाषा अर्पणा दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments