नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हनुमान जयंती पर निकाले गए जुलूस में पथराव के बाद हिंसा भड़क गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि कई पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘दो समुदायों के बीच झड़प हो गई। लेकिन हमने पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया है और वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। हालात पर नियंत्रण पाने का प्रयास जारी है।’’
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में शांति सुनिश्चित करना केंद्र की जिम्मेदारी है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं लोगों से शांति और व्यवस्था बनाए रखने की अपील करता हूं।’’
भाषा आशीष माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.