नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) घरेलू वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने शनिवार को कहा कि वह महिंद्रा सैन्यो स्पेशल स्टील प्राइवेट लिमिटेड (एमएसएसएसपीएल) में अपने 34.75 लाख से अधिक शेयर जापान स्थित सैन्यो स्पेशल स्टील कंपनी लिमिटेड को 212 करोड़ रुपये में बेचने पर सहमत हो गई है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक नियामक सूचना में कहा कि इस शेयर बिक्री के बाद एमएसएसएसपीएल में उसकी हिस्सेदारी शून्य हो जाएगी। बिक्री किए जाने वाले शेयर महिंद्रा सान्यो स्पेशल स्टील प्राइवेट लिमिटेड (एमएसएसएसपीएल) में चुकता पूंजी का 22.81 प्रतिशत भाग है।
मुंबई स्थित इस वाहन निर्माता कंपनी को अपनी हिस्सेदारी की बिक्री से 211.99 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे।
एमएंडएम ने कहा कि 31 मार्च, 2021 को समाप्त वर्ष के लिए एमएसएसएसपीएल का कारोबार 834.43 करोड़ रुपये का रहा, जो कंपनी के एकीकृत कारोबार का 1.12 प्रतिशत भाग है।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.