गुवाहाटी, 16 अप्रैल (भाषा) पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने पिछले वित्त वर्ष में माल ढुलाई में 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
एनएफआर ने शनिवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में उसने मालगाड़ियों के 13,757 रैक की ढुलाई की जबकि एक साल पहले उसने 11,659 रेल रैक की ढुलाई की थी। इस तरह उसकी मालढुलाई में 18 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि हुई है।
एनएफआर ने मार्च महीने में एफसीआई चावल, चीनी, नमक, खाद्य तेल, खाद्यान्न, उर्वरक, सीमेंट, पत्थर के चिप्स, कोयला, मक्का, ऑटो, कंटेनर और अन्य वस्तुओं जैसे सामानों की ढुलाई की और उन्हें अपने अधिकार क्षेत्र वाले विभिन्न मालगोदामों में उतार दिया।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि ग्राहक संपर्क में सुधार और माल ढुलाई बढ़ाने के लिए एनएफआर के विभिन्न स्टेशनों में आगे या बाहर यातायात की सूची में और अधिक आइटम जोड़े गए।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.