scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशझारखंड रोपवे दुर्घटना : केबल कार कंपनी मृतकों के परिजनों को देगी 25 लाख रुपये मुआवजा

झारखंड रोपवे दुर्घटना : केबल कार कंपनी मृतकों के परिजनों को देगी 25 लाख रुपये मुआवजा

Text Size:

रांची, 16 अप्रैल (भाषा) झारखंड के देवघर जिले में रोपवे का परिचालन करने वाली कंपनी ‘दामोदर रोपवेज एंड इंफ्रा लिमिटेड’ (डीआरआईएल) ने शनिवार को कहा कि वह हालिया केबल कार दुर्घटना के प्रत्येक मृतक के परिजन को 25-25 लाख रुपये का मुआवजा देगी।

तीर्थस्थल वैद्यनाथ धाम से करीब 20 किलोमीटर दूर त्रिकूट पहाड़ी पर हुई इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी थी।

गत 10 अप्रैल को अपराह्न चार बजे से रोपवे ट्रॉली में फंसे अन्य 60 पर्यटकों को 46 घंटों तक चले बचाव अभियान में सुरक्षित निकाल लिया गया था।

बचाव अभियान भारतीय वायुसेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा चलाया गया था।

डीआरआईएल के महाप्रबंधक महेश महतो ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘कंपनी ने दुर्घटना में मारे गये प्रत्येक व्यक्ति के परिजन को मानवता के आधार पर मुआवजे के तौर पर 25 लाख रुपये देने का फैसला किया है। हमने देवघर प्रशासन को वितरण के लिए चेक उपलब्ध कराये हैं।’’

देवघर के उप खंड अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि जिला प्रशासन ने भी इस घटना के प्रत्येक मृतक के परिजन को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि के वितरण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए राज्य आपदा प्रबंधन विभाग को फाइल भेजी है।

इस बीच एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जिला प्रशासन को यह सुनिश्चित करने का जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि दुर्घटना में 22 लोगों की जान बचाने वाले स्थानीय निवासी पन्नालाल को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिले।

भाषा सुरेश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments