नई दिल्ली: जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन (जीतन राम मांझी के बेटे) हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) अगले अध्यक्ष होंगे. पार्टी प्रमुख जीतन राम मांझी शनिवार को इसकी घोषणा की.
पूर्व बिहार के सीएम और हम के संस्थापक जीतन राम मांझी ने पटना में कहा कि, ‘हमने 4 महीने पहले दिल्ली में इसकी घोषणा की थी, जहां यह फैसला लिया गया था कि संतोष कुमार सुमन को हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के अध्यक्ष बनाया जाए.’
We had a meeting 4 months ago in Delhi, where it was decided that Santosh Kumar Suman should be the President of Hindustani Awam Morcha (HAM): Former Bihar CM and HAM founder Jitan Ram Manjhi, in Patna pic.twitter.com/fyrw4N6aDD
— ANI (@ANI) April 16, 2022
राम भगवान नहीं, एक चरित्र थे: जीतन राम मांझी
वहीं एक दिन पहले बिहार के जमुई में शुक्रवार को विवादित बयान देते हुए मांझी ने कहा कि राम भगवान नहीं थे यह एक चरित्र थे जिसे तुलसीदास और वाल्मीकि ने अपने विचारों को व्यक्त करने के लिए रचा.
उनकी यह टिप्पणी तब आई जब वह बिहार के जमुई में एक सार्वजनिक सभा कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि मैं राम में यकीन नहीं रखता. राम भगवान नहीं थे. तुलसीदास-वाल्मीकि ने अपनी बात कहने के लिए इस चरित्र को रचा.’
मांझी ने आगे कहा कि, ‘दोनों संतों ने राम के चरित्र के जरिए काव्य और महाकाव्य रचा, वह इन संतों के प्रति श्रद्धा रखते हैं लेकिन राम के प्रति नहीं. वे इस चरित्र के जरिए काव्य और महाकाव्य रचे. इसमें बहुत सी अच्छी बातें बताई गई हैं और हम इसका सम्मान करते हैं. मैं तुलसीदास-वाल्मीकि का सम्मान करते हूं लेकिन राम का नहीं.’
इस पर हरियाणा के भाजपा नेता और अन्य प्रतिक्रिया दी है. अनिल विज ने भगवान राम को न मानने वाले को धरती पर बोझ करार दिया है.