शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश), 16 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में कथित रूप से एक भाजपा नेता द्वारा युवक की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर शाहजहांपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति एक युवक की डंडों से पिटाई करता दिखाई दे रहा है। उन्होंने बताया कि पीड़ित युवक राजीव भारद्वाज शहर का ही निवासी है और उसकी ओर से थाना सदर बाजार में आरोपी कथित भाजपा नेता प्रतीक तिवारी समेत छह व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि उनमें से शांतनु तथा सोनू गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि शेष आरोपी घटना के बाद से फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने इस मामले को उठाते हुए एक ट्वीट में कहा ‘हाथ में सत्ता का डंडा लेकर अत्याचार कर रहे भाजपाई गुंडे भाजपा सरकार के जंगलराज की तस्वीर बयां करते हैं। शाहजहांपुर में युवक की पिटाई करते भाजपा नेता का वीडियो सत्ता संरक्षित अपराध की बानगी है।’
भाषा सं सलीम अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.