नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) विमानन कंपनी इंडिगो ने शेल इंडिया के पूर्व चेयरमैन विक्रम सिंह मेहता और भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख बी एस धनोआ को स्वतंत्र गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है।
कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उनकी नियुक्ति नागर विमानन मंत्रालय से सुरक्षा मंजूरी और कंपनी के सदस्यों के अनुमोदन पर निर्भर करती है।
मेहता, अनुपम खन्ना का स्थान लेंगे जिनका दूसरा कार्यकाल 26 मार्च को समाप्त हो गया। वहीं धनोआ बाजार नियामक सेबी के पूर्व प्रमुख एम दामोदरन का स्थान लेंगे। दामोदरन तीन मई को पद से हट जाएंगे।
भाषा
रमण प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.