scorecardresearch
Thursday, 3 October, 2024
होमदेशअर्थजगतमोबाइल खुदरा विक्रेता ई-कॉमर्स के खिलाफ सरकार से करेंगे हस्तक्षेप की मांग

मोबाइल खुदरा विक्रेता ई-कॉमर्स के खिलाफ सरकार से करेंगे हस्तक्षेप की मांग

Text Size:

कोलकाता, 15 अप्रैल (भाषा) मोबाइल खुदरा विक्रेताओं के एक प्रमुख संगठन ने दावा किया है कि ऑनलाइन बिक्री मंच ‘‘अनैतिक और एकाधिकारवादी व्यावसायिक गतिविधियों में शामिल हैं, और इसके चलते देश के 1.5 लाख मोबाइल खुदरा विक्रेताओं का भविष्य खतरे में है।

स्मार्टफोन खुदरा विक्रेताओं की शीर्ष संस्था ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन (एआईएमआरए) ने कहा कि वह इस संबंध में सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग करेगा।

एआईएमआरए ने कहा कि मौजूदा हालात में छोटे खुदरा विक्रेताओं का अस्तित्व दांव पर है।

एआईएमआरए के पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष मोहन बाजोरिया ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ऑनलाइन बिक्री मंचों द्वारा अनैतिक, भेदभावपूर्ण और एकाधिकारवादी व्यावसायिक प्रथाओं के कारण स्थिति बेहद नाजुक है। कई दुकानें बंद हैं और अब खुदरा विक्रेता आत्महत्या जैसा अतिवादी कदम भी उठा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम देश भर में 1.5 लाख से अधिक मोबाइल फोन खुदरा विक्रेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मांगपत्र के साथ सरकार से संपर्क करेंगे।’’

इस संबंध में कार्य योजना बनाने के लिए एआईएमआरए 16 अप्रैल से शहर में दो दिवसीय आमसभा आयोजित करेगा।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments