फगवाड़ा (पंजाब), 15 अप्रैल (भाषा) पंजाब के फगवाड़ा जिले के रेहाना जत्तन के पास शुक्रवार को पंजाब रोडवेज की बस एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में पांच महिलाओं सहित 12 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
रावलपिंडी पुलिस थाने के प्रभारी हरदेव प्रीत सिंह ने बताया कि हादसे में बस और ट्रक दोनों के चालक घायल हुए हैं और घटना के बाद ट्रक सड़क किनारे स्थित एक मौसमी नहर में गिर गया।
उन्होंने बताया कि सभी घायलों को फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में ले जाया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि हादसा तब हुआ जब बस चालक ने गलत तरीके ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक नहर में गिर गया लेकिन सौभाग्य से उस समय नहर में अधिक पानी नहीं था।
सिंह ने बताया कि बस लुधियाना से होशियारपुर जा रही थी जबकि ट्रक रेहाना जत्तन से फगवाड़ा आ रहा था।
उन्होंने कहा कि घायलों का बयान दर्ज करने के बाद बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सिंह ने बताया कि बस और ट्रक को जब्त कर लिया गया है।
भाषा धीरज पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.