scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशअर्थजगतहिमाचल प्रदेश में हरित हाइड्रोजन परियोजना विकसित करेगी एनएचपीसी

हिमाचल प्रदेश में हरित हाइड्रोजन परियोजना विकसित करेगी एनएचपीसी

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी ने हाइड्रोजन उत्पादन के लिये हरित हाइड्रोजन प्रौद्योगिकी विकसित करने को लेकर हिमाचल प्रदेश के चंबा में जिला प्रशासन के साथ एक समझौता पत्र पर शुक्रवार को हस्ताक्षर किए।

समझौता पत्र पर हस्ताक्षर एनएचपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ए के सिंह और चंबा के उपायुक्त एवं जिला मजिस्ट्रेट डी सी राणा ने किए। इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश के मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह और राज्य सरकार तथा कंपनी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

एनएचपीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘यह करार हरित हाइड्रोजन प्रौद्योगिकियों के विकास के लिए किया गया है। इसके तहत एनएचपीसी हाइड्रोजन उत्पादन समेत आरंभिक हरित हाइड्रोजन परिवहन परियोजना विकसित करेगी। एनएचपीसी हाइड्रोजन उत्पादन को वाणिज्यिक स्तर तक बढ़ाएगी ताकि परिवहन, हीटिंग जैसे क्षेत्रों की हाइड्रोजन जरूरतों को पूरा कर सके।’’

इस परियोजना का क्रियान्वयन एनएचपीसी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी एनएचपीसी रिन्यूवेबल एनर्जी लिमिटेड (एनआरईएल) करेगी।

एनआरईएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ए के पाठक ने बताया कि इस परियोजना के तहत 300 किलोवॉट के सौर संयंत्र की स्थापना की जाएगी। इससे प्राप्त ऊर्जा का उपयोग हरित हाइड्रोजन के उत्पादन में किया जाएगा।

भाषा

मानसी रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments