scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशअर्थजगतश्रीलंका ने गंभीर आर्थिक संकट के बीच ईंधन का कोटा शुरू किया

श्रीलंका ने गंभीर आर्थिक संकट के बीच ईंधन का कोटा शुरू किया

Text Size:

कोलंबो, 15 अप्रैल (भाषा) श्रीलंका की सरकारी स्वामित्व वाली पेट्रोलियम कंपनी ने वाहनों के लिए ईंधन कोटा तय करने की घोषणा की है। देश में ऐतिहासिक आर्थिक संकट के बीच शुक्रवार से यह व्यवस्था लागू की गई।

सीलोन पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (सीपीसी) के बयान के अनुसार अब मोटरसाइकिल और अन्य दोपहिया वाहन किसी ईंधन स्टेशन पर 1,000 रुपये तक का ईंधन खरीद सकते हैं।

इसी तरह तिपहिया वाहन 1,500 रुपये का ईंधन, जबकि कार, जीप और वैन 5,000 रुपये का ईंधन खरीद सकते हैं। बसों, लॉरी और वाणिज्यिक वाहनों को कोटा व्यवस्था से छूट दी गई है।

इस बीच, पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारों के कारण जनता में भारी रोष है। इसके अलावा लगभग 12 घंटे बिजली कटौती के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और श्रीलंकाई रुपये के गिरते मूल्य के कारण जरूरी वस्तुओं की भारी कमी है।

सीपीसी के चेयरपर्सन सुमित विजेसिंघे ने पिछले हफ्ते संवाददाताओं से कहा था कि वैश्विक बाजार में तेल की ऊंची कीमतों और श्रीलंकाई रुपये की विनिमय दर में गिरावट के कारण निगम को ईंधन सब्सिडी पर हर दिन 80 करोड़ रुपये से एक अरब रुपये तक का नुकसान हो रहा है।

विजेसिंघे ने कहा कि सीपीसी को डीजल पर 110 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल पर 52 रुपये प्रति लीटर का नुकसान हो रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत से तेल के लिये 50 करोड़ डॉलर की और ऋण सुविधा को लेकर बातचीत कर रहे हैं। भारत ने पिछले महीने श्रीलंका को तेल खरीदने में मदद के लिए 50 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा दी थी।’’

भाषा

पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments