scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशअर्थजगतपूर्वी उत्तर प्रदेश में आलू की खेती को बढ़ावा देगी सरकार, कुशीनगर में बनेगा उत्कृष्टता केंद्र

पूर्वी उत्तर प्रदेश में आलू की खेती को बढ़ावा देगी सरकार, कुशीनगर में बनेगा उत्कृष्टता केंद्र

Text Size:

लखनऊ, 15 अप्रैल (भाषा) योगी आदित्यनाथ सरकार पूर्वी उत्तर प्रदेश में आलू की खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रभावी कदम उठाते हुए कुशीनगर में आलू उत्कृष्टता केंद्र की शुरुआत करेगी।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि सरकार पूर्वी उत्तर प्रदेश में आलू की खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रभावशाली कदम उठाने जा रही है। इसी के तहत कुशीनगर के कसया क्षेत्र में आलू उत्कृष्टता केंद्र की शुरुआत की जाएगी। इसका लाभ किसानों को मिलेगा औऱ उत्पादन बढ़ने के साथ ही उनकी आय भी बढ़ेगी।

उन्होंने बताया कि इस केंद्र के प्रशासनिक भवन का शिलान्यास जल्द किया जाएगा। इसे सरकार ने अपनी 100 दिन की कार्ययोजना में शामिल किया है। इससे किसानों को उच्च गुणवत्ता का बीज आसानी से उपलब्ध हो सकेगा।

प्रवक्ता ने यह भी बताया कि इस केंद्र में आलू की गुणवत्ता, औद्योगिक प्रयोग के लिए बेहतर किस्म और नई प्रजातियों की खोज और उन्नत बीज संबंधी शोध किया जाएगा। साथ ही आलू के फसल में लगने वाली बीमारियों से बचाने के लिए योजनाएं भी बनाई जा सकेंगी।

इसके साथ ही आलू उत्कृष्टता केंद्र में किसानों को आलू की खेती की नई तकनीक के बारे में जानकारी मिल सकेगी। साथ ही समय-समय पर कार्यशालाओं का आयोजन होगा, जिसमें कृषि विशेषज्ञ से किसान अपनी समस्या पर चर्चा कर सकेंगे और उसका समाधान प्राप्त कर सकेंगे।

भाषा सलीम नेत्रपाल रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments