नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) कर्ज में डूबी फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एफईएल) ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों (एनसीडी) पर 1.22 करोड़ रुपये के ब्याज भुगतान में चूक की है।
एफईएल ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा कि 1.22 करोड़ रुपये के ब्याज का भुगतान 13 अप्रैल 2022 तक किया जाना था। लेकिन कंपनी अपने इस दायित्य को पूरा करने में विफल रही।
किशोर बियानी की अगुवाई वाले फ्यूचर समूह की कंपनी के इस हफ्ते भुगतान में चूक का यह दूसरा मामला है। इससे पहले, 12 अप्रैल को एफईएल ने एनसीडी पर ब 9.10 करोड़ रुपये के ब्याज भुगतान में चूक की सूचना दी थी।
हाल में जो चूक हुई है वह 25 करोड़ रुपये की प्रतिभूतियों के ब्याज को लेकर है।
कंपनी की सूचना के मुताबिक उसने 13 अक्टूबर 2021 से 12 अप्रैल 2022 के बीच की अवधि के ब्याज का भुगतान नहीं किया है।
एफईएल ने बीते दो महीने में कई बार भुगतान में चूक की है।
भाषा मानसी रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.