scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमविदेशन्यूयॉर्क में बुजुर्ग सिख पर्यटक, दो अन्य पर हमले के आरोप में युवक गिरफ्तार

न्यूयॉर्क में बुजुर्ग सिख पर्यटक, दो अन्य पर हमले के आरोप में युवक गिरफ्तार

Text Size:

न्यूयॉर्क, 15 अप्रैल (भाषा) इस महीने की शुरुआत में एक बुजुर्ग सिख पर्यटक पर बर्बर हमले सहित यहां क्वींस में तीन सिख पुरुषों पर हमलों में कथित संलिप्तता के मामले में 19 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है और उसे घृणा अपराध के आरोपों का सामना करना होगा। भारत के महावाणिज्य दूतावास द्वारा इन हमलों को “बेहद परेशान करने वाला” करार देते हुए इनकी निंदा की गई थी।

क्वींस क्रॉनिकल की खबर के अनुसार, ब्राउन्सविले के वर्नोन डगलस को बृहस्पतिवार को ब्रुकलिन में गिरफ्तार किया गया था और उस पर डकैती, हमला, उत्पीड़न और घृणा अपराधों के कई आरोप लगाए गए हैं।

डगलस तीन अप्रैल को कथित तौर पर लेफ्फर्ट्स बुलेवार्ड और 95वें एवेन्यू के निकट 70 वर्षीय निर्मल सिंह के पास पहुंचा था और उन पर अकारण हमला करते हुए चेहरे पर मुक्का मारा था। हमले के बाद हमलावर पैदल ही मौके से फरार हो गया था। मामला न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (एनवाईपीडी) के घृणा अपराध कार्यबल को सौंपा गया था।

सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में सिंह को खून से लथपथ पगड़ी और कपड़ों के साथ देखा गया था।

सिंह “भारत से आने वाले पर्यटक” थे और वे न्यूयॉर्क शहर में पहुंचने के बाद से सांस्कृतिक केंद्र में ठहरे थे, जहां वह हमले के बाद किसी तरह वापस पहुंचे। उनकी नाक की हड्डी टूट गई और चेहरे पर चोट के निशान थे।

न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने बुजुर्ग सिख व्यक्ति पर हमले की निंदा करते हुए इसे “बेहद परेशान करने वाला” करार दिया था और कहा था कि वह पुलिस के संपर्क में है, जो इस जघन्य घृणा अपराध की जांच कर रही है।

‘सिख कोएलिशन’ ने कहा कि सिंह ने अपने परिवार के साथ रहने के लिए हमले के बाद भारत लौटने का फैसला किया।

खबर में कहा गया है कि गिरफ्तार आरोपी इस सप्ताह शहर के एक अन्य इलाके में दो सिख लोगों पर हुए हमले में भी शामिल था।

डगलस और पूर्व में गिरफ्तार एक अन्य संदिग्ध ने मंगलवार को दो सिख पुरुषों पर हमला किया, उनकी पगड़ी को हटा दिया, उनके पैसे लूट लिए और उनके सिर व शरीर पर बंद मुट्ठी तथा डंडे से प्रहार किया। हमला उस क्षेत्र के पास हुआ हुआ, जहां 70 वर्षीय सिंह को निशाना बनाया गया था।

भाषा

प्रशांत पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments