scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअस्पतालों में इकाई प्रमुख हर समय मौजूद रहें : मीणा

अस्पतालों में इकाई प्रमुख हर समय मौजूद रहें : मीणा

Text Size:

जयपुर, 15 अप्रैल (भाषा) राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य के सभी अस्पतालों में इकाई प्रमुख हर समय मौजूद रहें तथा नर्सिंग स्टाफ की मौजूदगी भी व्यवस्थित की जाए जिससे कि मरीजों को कोई परेशानी न हो।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के तहत विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में 969 तरह की दवाएं मुफ्त उपलब्ध हैं और ऐसी व्यवस्था की जाए कि मरीजों को दवा की पर्ची दिए जाने की जगह बिस्तर पर ही दवाएं प्राप्त हों।

मीणा ने कहा कि अस्पतालों में दवा उपलब्ध न होने पर अस्पताल प्रशासन दवाएं और अन्य जरूरी वस्तुएं खरीदकर मरीजों को उपलब्ध कराए।

मीणा ने सवाई मान सिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के निरीक्षण के दौरान कहा कि अस्पतालों में सभी इकाइयों में संबंधित प्रमुख हर समय मौजूद रहें और नर्सिंग स्टाफ की मौजूदगी भी व्यवस्थित की जाए जिससे कि मरीजों को कोई परेशानी न हो।

चिकित्सा मंत्री ने ट्रॉमा सेंटर की व्यवस्थाओं के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दवाओं की कमी होने पर चार्टर्ड विमान भेजकर बाहर से दवाएं मंगवाईं, लेकिन ट्रॉमा वार्ड में मरीजों को दवा बाहर से लेनी पड़ रही है।

उन्होंने लापरवाही बरतने वाले कर्मियों और चिकित्सकों को तुरंत हटाने एवं सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के भी निर्देश दिए।

मंत्री ने चिकित्सा सचिव को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए और इस दौरान उन्होंने ट्रॉमा वार्ड में भर्ती मरीजों से कुशलक्षेम भी पूछी।

भाषा कुंज पृथ्वी कुंज नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments