चंडीगढ़, 15 अप्रैल (भाषा) पानीपत-रोहतक राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को एक कार की ट्रक से टक्कर के बाद, उसमें आग लग जाने से तीन लोगों की झुलसकर मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
इसराना पुलिस थाना के निरीक्षक दीपक कुमार ने पानीपत से फोन पर बताया, ‘‘दुर्घटना के तुरंत बाद कार में आग लग गई, जिसमें झुलसकर तीन लोगों की मौत हो गई।’’ अधिकारी ने बताया कि ट्रक गोहाना से आ रहा था और पानीपत जाने वाला था।
उन्होंने बताया, ‘‘जब ट्रक चालक ने अनाज मंडी में प्रवेश करने के लिए दाहिनी ओर वाहन को मोड़ा, तभी गोहाना की ओर से आ रही कार इसराना के पास भारी वाहन से टकरा गई।’’
अधिकारी ने बताया, ‘‘टक्कर के बाद तुरंत कार में आग लग गई। हालांकि, आसपास लोग मौजूद थे, लेकिन किसी को भी अंदर फंसे लोगों को बचाने का मौका नहीं मिला।’’ उन्होंने बताया कि मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
भाषा सुरभि मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.