scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशगोवा के मंत्री ने महादयी अभयारण्य, आसपास के क्षेत्रों को बाघ अभयारण्य घोषित करने से इनकार किया

गोवा के मंत्री ने महादयी अभयारण्य, आसपास के क्षेत्रों को बाघ अभयारण्य घोषित करने से इनकार किया

Text Size:

पणजी, 15 अप्रैल (भाषा) गोवा के वन मंत्री विश्वजीत राणे ने महादयी वन्यजीव अभयारण्य और उसके आसपास के संरक्षित क्षेत्रों को बाघ अभयारण्य घोषित करने की संभावना से इनकार किया है।

राणे ने पर्यावरणविदों द्वारा राज्य के उत्तरपूर्वी हिस्से में स्थित महादयी वन्यजीव अभयारण्य के आसपास के पूरे क्षेत्र को बाघ अभयारण्य घोषित करने की मांग पर यह बयान दिया। हाल में इन क्षेत्रों में बाघों को देखा गया था।

राणे ने राज्य के वन विभाग से मिली जानकारी के हवाले से कहा कि जिस बाघ को देखे जाने की सूचना मिली थी, वह पड़ोसी कर्नाटक से आया है। उन्होंने कहा कि बाघ दूसरी जगह से आया है और वह इस क्षेत्र का नहीं है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र को बाघ अभयारण्य घोषित करने का कोई फायदा नहीं है। मंत्री ने कहा कि वन विभाग आंतरिक पर्यटन के तहत विभिन्न गतिविधियों की शुरुआत करके राज्य के वन्यजीवों के प्रति अधिक से अधिक लोगों को आकर्षित करने के लिए काम कर रहा है। राज्य में पांच वन्यजीव अभयारण्य और एक राष्ट्रीय उद्यान है।

भाषा सुरभि दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments