नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) भाषा की अलग अलग फाइलों से शुक्रवार को दोपहर दो बजे तक जारी अहम खबरें इस प्रकार हैं:
दि2 मोदी नव वर्ष
प्रधानमंत्री ने ‘पोइला बोइशाख’ और ‘वीशू’ की शुभकामनाएं दीं
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश-दुनिया में रह रहे बांग्ला समुदाय के लोगों को बांग्ला नव वर्ष ‘‘पोइला बोइशाख’’ और केरलवासियों को उनके नव वर्ष ‘‘विशु’’ की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस अवसर पर लोगों के उत्तम स्वास्थ्य एवं सुख-समृद्धि की कामना की।
प्रादे14 गुजरात मोदी अस्पताल
अगले 10 सालों में देश को रिकॉर्ड संख्या में नए डॉक्टर मिलेंगे: मोदी
अहमदाबाद (गुजरात) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां 200 बिस्तरों वाला के के पटेल धर्मार्थ सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल राष्ट्र को समर्पित किया और देश के हर जिले में चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण के लक्ष्य और चिकित्सा शिक्षा को सर्वसुलभ बनाने के सरकार के प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन पहलों से आने वाले 10 सालों में देश को रिकॉर्ड संख्या में नए डॉक्टर मिलने वाले हैं।
दि10 मोदी हिमाचल स्थापना
हिमाचल में विद्यमान संभावनाओं के पूर्ण उपयोग के लिए तेजी से काम करने की आवश्यकता: प्रधानमंत्री
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर शुक्रवार को प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस पहाड़ी राज्य में विद्यमान संभावनाओं का पूरी तरह उपयोग करने के लिए तेजी से काम करने की आवश्यकता है।
दि11 दिल्ली जेएनयू लीड हिंदू सेना
हिंदू सेना ने जेएनयू के मुख्यद्वार के निकट पोस्टर लगाए
नयी दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के एक छात्रावास में राम नवमी के दौरान कथित रूप से मांसाहारी भोजन परोसे जाने को लेकर हुई हिंसा के करीब एक सप्ताह बाद हिंदू सेना ने विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार के निकट और आस-पास के इलाके में पोस्टर और भगवा झंडा लगाए।
प्रादे25 मप्र कर्फ्यू ढील
मप्र : दंगा प्रभावित खरगोन में कर्फ्यू में दो घंटे की ढील
खरगोन (मप्र) : मध्य प्रदेश के दंगा प्रभावित खरगोन में शुक्रवार को लोगों को आवश्यक सामान खरीदने की सुविधा प्रदान करने के लिए कर्फ्यू में दो घंटे की ढील दी गई।
प्रादे27 राजस्थान गहलोत मोदी
धर्म के नाम पर उपद्रव करने वालों पर कार्रवाई के लिए राज्य सरकारों को निर्देश दें मोदी: गहलोत
जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वह राज्य सरकारों को धर्म के नाम पर उपद्रव कर रहे शरारती तत्वों पर कार्रवाई करने का निर्देश दें।
प्रादे20 कर्नाटक ईश्वरप्पा मुख्यमंत्री
ईश्वरप्पा के इस्तीफे को सरकार के लिए ‘‘झटका’’ नहीं माना जा सकता, जांच में सच सामने आएगा: बोम्मई
हुबली (कर्नाटक) : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को कहा कि ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज (आरडीपीआर) मंत्री के.एस. ईश्वरप्पा के इस्तीफे को सरकार के लिए ‘‘झटका’’ नहीं माना जा सकता है।
दि8 वायरस लीड मामले
देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 11,191 हुई
नयी दिल्ली : भारत में एक दिन में कोविड-19 के 949 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,39,972 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 11,191 पर पहुंच गई है।
अर्थ3 नेपाल मंत्री विदेशी मुद्रा प्रवासी
नेपाल के वित्त मंत्री ने प्रवासियों से देश में डॉलर खाते खोलने का अनुरोध किया
काठमांडू : नेपाल सरकार ने विदेशों में रह रहे नेपालियों से कहा है कि आर्थिक संकट से गुजर रहे अपने देश के बैंकों में वे डॉलर खाते (विदेशी मुद्रा खाते) खुलवाएं और निवेश करें।
वि13 इजराइल लीड झड़प
यरूशलम स्थित अल-अक्सा मस्जिद में पुलिस के साथ संघर्ष में 59 फलस्तीनी घायल
यरूशलम : यरुशलम स्थित पवित्र स्थल अल-अक्सा मस्जिद में शुक्रवार को तड़के इजराइली पुलिस और फलस्तीनियों के बीच हुए संघर्ष में कम से कम 59 फलस्तीनी घायल हो गए।
भाषा सुरभि मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.